यदि सूर्य रेखा के अंत में द्वीप हो तो ऐसा जातक अस्वस्थ रहता है यदि शनि पर्वत की ओर इस रेखा से क्रॉस का निशान हो तथा वह निशान सूर्य रेखा को स्पर्श कर जाए तो ऐसा जातक धार्मिक प्रवति का होता है ।
मंगल पर्वत से कोई रेखा सूर्य रेखा को काटे तो एस जातक का कोई दुश्मन उसके धन की हानि करता है ।
अगर ह्रदय रेखा दोहरी हो तो जातक प्रेम के मामले में बहुत ज्यादा उग्र होता
गुरु पर्वत पर त्रिभुज का चिन्ह हो तो जातक उच्च अधिकारी , नीति कुशल , अच्छा स्वभाव और दुसरो से अच्छे सम्बन्ध बनाने में दिलचस्पी लेने वाला होता है ऐसे लोग जन नेता और मंत्री होते है ।
यदि हथेली में मत्स्य पूछ वाला चिन्ह हो तो जातक धनी , एवं विद्वान होता है और अपने पेतृक द्वारा संचित धन प्राप्त करता है ।
तर्जनी ऊँगली के पहले पर्व में चक्र चिन्ह होने से जातक को दूसरे से भी धनलाभ होता है ।
No comments:
Post a Comment