#राशि अनुसार #महाशिवरात्रि को करे शिव की आराधना, रूठी हुई किस्मत जाग जाएगी
महाशिवरात्रि का त्यौहार आ रहा है,जो की इस वर्ष 24 फ़रवरी को है शिव की पूजा अर्चना बेहद आसान है और शांत मन के साथ की जा सकती है एक बात जिसके फलस्वरूप जीवन में सुख-शांति मिलती है साथ ही साथ आज जानिये महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशि अनुसार कैसे करें शिव #आराधना
मेष:- आप को बता दे की जिन लोगों की राशि मेष है और वो गुलाल से शिवजी... की पूजा करें साथ में शिवरात्रि के दिन “ॐ ममलेश्वाराय नमः” #मंत्र का जाप करें
वृषभ:- इस राशि के लोग दूध से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें
मिथुन:- आप को ये भी बता दे की मिथुन राशि वाले लोग गन्ने से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ भुतेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें
..कर्क:- इस राशि के लोग पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें ,महादेव के द्वादश नाम का स्मरण करें
सिंह:- और इस राशि के लोग शहद से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें
कन्या:- इस राशि के लोग शुद्ध जल से शिवजी का अभिषेक करें और शिव चालीसा का पाठ करें
तुला:- इस राशि के लोग दही से शिवजी का अभिषेक करें और शांति से शिवाष्टक का पाठ करें
वृशिचक:- इस राशि के लोग दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ अन्गारेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें
धनु:- इस राशि के लोग दूध से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ समेश्वरायनमः मंत्र का जाप करें
मकर:- इस राशि के जातक अनार से शिवजी का अभिषेक करें और शिव सहस्त्रनाम का उच्चारण करें
कुम्भ:- इस राशि के लोग दूध, दही, शक्कर, घी, शहद सभी से अलग अलग शिवजी का अभिषेक करें और ॐ शिवाय नमः मंत्र का जाप करें
मीन:- इस राशि के लोग ऋतुफल(जो मौसम का ख़ास फल हों) से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ भामेश्वराय नमः मंत्र का जाप करे See More
No comments:
Post a Comment